धेश्याम सिंह / वसई
महाविकास आघाड़ी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की पालघर लोकसभा सीट की उम्मीदवार भारती कामड़ी को भारी मतों से जिताने के लिए महाविकास आघाड़ी व शिवसेना के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन वाघोली नालासोपारा-पश्चिम में आयोजित किया गया। इस मौके पर वहां कांग्रेस पार्टी, राष्टवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट, सीपीएम पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय शिवसेना की पालघर लोकसभा की उम्मीदवार भारती कामड़ी ने कहा कि वसई-विरार में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। वाघोली, निर्मल एवं अन्य कई गांवों के रहिवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनको पीने के लिए मनपा का पानी नहीं मिल रहा है। कुएं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। वसई, विरार, नालासोपारा के शहरी क्षेत्रों में अभी भी पीने के पानी की समस्या, रोड की समस्या, गटर की समस्या से आम जनता जूझ रही है।
कामड़ी ने कहा कि पालघर लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है। हमारे पास समय बहुत कम है इस लिए मैं घर-घर अभी नहीं पहुंच पाऊंगी लेकिन सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र के नागरिकों को बचाया और जो लोग करोना से संक्रमित थे, उनका जल्द से जल्द इलाज हो, उस पर विशेष ध्यान दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवसेना के विधायक सुनील शिंदे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है कि हमारी पार्टी ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया, वही राष्ट्रपति महिला को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में भाजपा वालों ने नहीं बुलाया। इससे कहीं न कहीं भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। सुनील शिंदे ने कहा कि वसई-विरार में जो विकास होना चाहिए था, वो विकास नहीं हुआ। वाघोली के निर्मल तलाव के आस-पास गंदगी है। भारती कामड़ी चुनाव जीत कर आएंगी तो सबसे पहले निर्मल तलाव का शुसोभीकरण किया जाएगा।
इस दौरान महाविकास आघाड़ी के अन्य नेता महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव विजय पाटील, पालघर जिला समन्वयक सुभाष महस्कर, वसई विरार कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओनील अल्मोड़ा, शिवसेना के पालघर जिलाप्रमुख पंकज देशमुख, पूर्व जिलाप्रमुख शिरीष चव्हाण, अरशद डाबरे, आप पार्टी के बलवंत कुलकर्णी, सीपीएम पार्टी के मुकेश शर्मा, पूर्व नगरसेविका किरण चेंदवेणकर, विनायक निकम, समीर वर्तक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान महाविकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।