पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कप्तान नहीं बदलने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि भूल करने से बचने के लिए खिलाड़ियों को बेसिक्स सुधारने चाहिए। पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, ऐसे में अकमल ने टीम का कप्तान बदलने पर सवाल खड़े किए हैं। अकमल ने कहा कि परिवर्तन सिर्फ उस वक्त होना था, जब पाकिस्तान का पिछले साल वनडे विश्व कप और इस साल टी२० विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अकमल ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा, वे अब बदलाव क्यों लाना चाह रहे हैं जब उन्होंने पिछले साल एशिया कप, वनडे विश्व कप और टी२० विश्व कप में हारने के बाद ऐसा नहीं किया। ऐसा करने से क्या बदल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान उनके पसंद का नहीं है और वे अपने किसी पसंदीदा को यह पद सौंपना चाहते हैं। उन्हें क्या लगता है कि नया कप्तान टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल करेगा। अगर उन्होंने अपने बेसिक्स नहीं सुधारे तो यह भूल आगे भी होती रहेगी और कप्तान बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं सहित सभी को सही दिशा चुननी होगी और अपनी सोच को बदलना होगा।