सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा- शिंदे -अजीत पवार सरकार राज्य के किसानों, मजदूरों और गृहिणियों का दिवाला निकाल कर अपनी दिवाली मना रही है। यह जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने प्याज की फसल के मामले में सरकार की निर्यात नीति किसानों के लिए घातक बताते हुए कहा कि सरकार किसानों पर कहर ढा रही है। महाराष्ट्र से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद गुजरात और कर्नाटक से प्याज का निर्यात किया जाता है। एक बार निर्यात प्रतिबंध हटने के बाद निर्यात शुल्क बढ़ाकर निर्यात रोक दिया जाता है। विदेशों से प्याज आयात करके देश में प्याज की कीमतें कम की जाती हैं। गुजरात ने २ हजार मीट्रिक टन प्याज का निर्यात किया. लेकिन महाराष्ट्र से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई। कर्नाटक के प्याज पर ४० प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाकर महाराष्ट्र के प्याज पर लगा दिया गया, जिससे महाराष्ट्र का प्याज निर्यात नहीं हो पाता और दाम नहीं मिलता। केंद्र सरकार की आयात- निर्यात नीति महाराष्ट्र और राज्य के किसानों के खिलाफ है। इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री अनीस अहमद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में फिर से पार्टी में वापस लौट आए। इसके अलावा, अंधेरी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय आवेदन दाखिल करने वाले कांग्रेस नेता मोहसिन हैदर ने प्रभारी रमेश चेन्निथला से मुलाकात की और कहा कि वह आवेदन वापस लेंगे और महाविकास आघाड़ी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और उन्हें निर्वाचित कराएंगे।