मुख्यपृष्ठखेलकेन ने की विराट की बराबरी

केन ने की विराट की बराबरी

न्यूजीलैंड के कप्तान और विश्व के शानदार बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन ने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का २८वां शतक लगाया था। अब केन विलियमसन ने भी उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अपने टेस्ट करियर का २८वां शतक जड़ दिया है। कीवी कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ २१५ रन की बेहतरीन पारी खेलकर ये कारनामा किया है। साथ ही खास बात ये है कि ये उनके करियर का छठा दोहरा शतक है, वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एक या एक से ज्यादा बार शतकों की हैट्रिक लगाने वाले वे पहले बल्लेबाज बने हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच २ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी जिसमें विलियमसन ने शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी शतक लगाया था। कीवी कप्तान ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में ८,००० रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं। अब लंकाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाकर उन्होंने शतकों की हैट्रिक जमा दी है।

अन्य समाचार