बड़बोली अभिनेत्री कंगना रनौत अब सांसद बन गई हैं पर उनके तेवर में कोई कमी नहीं आई है। अब दिल्ली में रहने के लिए उन्हें महाराष्ट्र सदन में सीएम का सुइट चाहिए। ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि उन्होंने ऐसी मांग की है। इस बारे में पत्रकार संदीप राजगोलकर ने ट्वीट भी किया है। इसके अनुसार, कंगना ने इस संबंध में महाराष्ट्र के एक नेता को फोन भी किया था। हालांकि, कंगना को सीएम का सुइट मिलने से रहा, ऐसा महाराष्ट्र सदन के एक सूत्र का कहना है।