कंगुवा की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बावजूद, अब सूर्या और फिल्म के निर्माताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है! ३५० करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म, जो शुरुआत में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, अब भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि के रूप में चयनित हो गई है और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये फिल्म ऑस्कर की दौड़ में कुछ बड़ा कर पाएगी? इस फिल्म ने दुनियाभर में १०६ करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट ३५० करोड़ रुपए था। इसके बावजूद अब ‘कंगुवा’ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, फिल्म को ऑस्कर, २०२५ के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।