भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के टी-२० इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान करते ही हर कोई हैरान रह गया। शाकिब ने कानपुर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्प्रâेंस में भावुक होते हुए कहा, मैं अपने करियर का आखिरी टी-२० इंटरनेशनल मैच तो पहले ही खेल चुका था। वह विश्व कप में था। सिलेक्टर्स के साथ मैंने इस बारे में चर्चा की। २०२६ विश्व कप को देखते हुए यह मेरे लिए रिटायरमेंट लेने का सही समय है। साथ ही उन्होंने कहा, उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अच्छे खिलाड़ी को शामिल करेगा, जो टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करेगा। बता दें कि शाकिब अल हसन क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार ऑलराउंडरों में शामिल हैं। उन्होंने ६९ टेस्ट टेस्ट खेलते हुए ४,४५३ रन बनाए, जबकि २४२ विकेट झटके। उन्होंने अपने आखिरी सपने के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने आखिरी सपने के बारे में बताया है। मैं मीरपुर में आखिरी मैच खेलना चाहता हूं। वे मुझसे सहमत हैं। वे इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मैं अपने आखिरी मैच को खेलने के लिए बांग्लादेश जा सकूं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो कानपुर में यह भारत के खिलाफ टेस्ट मेरे करियर का आखिरी मैच होगा। बता दें कि शाकिब अल हसन एक मर्डर के आरोपी हैं। जब वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहे थे तो उनके और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित कई अन्य को एक छात्र की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। वह पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी हैं।