मुख्यपृष्ठग्लैमरबॉलीवुड पर बरसे ‘कांतारा’

बॉलीवुड पर बरसे ‘कांतारा’

जब हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही थीं तब साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। ऐसी भी फिल्म बन सकती है, किसी ने सोचा तक नहीं था। नतीजतन, ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड कन्नड़ ऐक्टर-फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी की झोली में चला गया। अब ऋषभ ने कहा है, ‘भारतीय फिल्में और खासकर बॉलीवुड मूवीज भारत को गलत तरीके से दिखाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इन आर्ट फिल्मों को ग्लोबल इवेंट्स में आमंत्रित किया जाता है…मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा-मेरा गौरव…इसे वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रूप में क्यों न लिया जाए?’ अब ऋषभ शेट्टी के इस विचार से क्या आप सहमत हैं?

अन्य समाचार