गत वर्ष आई साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचाया था। हिंदी वर्जन ने भी मोटी कमाई की थी। एक अलग हटकर विषय पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब लुभाया था। अब ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बता दें कि फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले ऋषभ शेट्टी इसके डायरेक्टर भी हैं। फिल्म का बजट काफी कम १६ करोड़ रुपए था, जिसमें एक्टर्स को भी कास्ट करना था। इतनी कम फीस में शेट्टी को हीरो का रोल निभाने वाला कोई एक्टर नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने मजबूरी में खुद ही हीरो का रोल किया था। अब देखिए मजबूरी में किए काम ने कांतारा का सितारा चमका दिया।