मुख्यपृष्ठनए समाचारकराड ने किसानों को भी ठगा! ...सब्सिडी के नाम पर ११ करोड़...

कराड ने किसानों को भी ठगा! …सब्सिडी के नाम पर ११ करोड़ का लगाया चूना

सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच देशमुख की हत्या का आरोपी वाल्मीक कराड से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें उन्होंने १४० गन्ना कटाई मशीन मालिकों को ११ करोड़ २० लाख रुपए का चूना लगाया है। पंढरपुर के किसान दिलीप नागणे ने इस मामले का खुलासा किया है। कराड ने उद्योगपतियों के अलावा किसानों को भी नहीं छोड़ा है। वाल्मीक कराड ने गन्ना कटाई मशीन के लिए ३६ लाख रुपए की सब्सिडी दिलाने का वादा किया। इसके बदले में उन्होंने प्रत्येक मशीन मालिक से ८ लाख रुपए नकद मांगे। इन किसानों ने कुल ११ करोड़ २० लाख रुपए इकट्ठा किए और इसे मुंबई के एक विश्राम गृह में कराड को सौंप दिया। सब्सिडी न मिलने पर किसानों ने कराड से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर उन्हें बीड बुलाया गया, जहां कराड और उनके सहयोगियों ने किसानों को धमकाया और मारपीट की।

अन्य समाचार