अभिनेत्री करीना कपूर व अभिनेता रणवीर बरार की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ इन दिनों चर्चा में है। अब सोशल मीडिया में इन दिनों चर्चा चल रही है कि इस फिल्म के एक सीन में करीना ने बरार को १५ थप्पड़ मारे। हालांकि, फिल्म में तो एक ही नजर आया। अब जाकर इस बात का राज खुद बरार ने ही खोल दिया है। बरार ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इस फिल्म के एक सीन में करीना कपूर को उन्हें थप्पड़ मारना था, जिसके लिए १५ रीटेक हुए। उन्होंने बताया, ‘करीना बार-बार कह रही थीं कि वह थप्पड़ नहीं मारेंगी और बिना थप्पड़ लगे मैं रिएक्शन नहीं दे पा रहा था।’ तो अब माजरा समझ में आया! जितनी बार रिटेक होगा, उतनी बार वही एक्शन दोहराना होगा। तो कुल १५ थप्पड़ हुए न।