कोई कितना भी बड़े बैकग्राउंड से क्यों न हो, पर बॉलीवुड में अपनी लड़ाई उसे खुद लड़नी होती है। हाल ही में करीना कपूर ने भी अपना एक अनुभव साझा किया है। करियर के शुरुआती समय में एक डॉयरेक्टर ने उनके साथ कुछ ऐसा किया, जिसे वो आज तक भूल नहीं पाई हैं। वो डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘हीरामंडी’ वाले संजय लीला भंसाली हैं। इस बारे में करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘देवदास’ के लिए भंसाली ने उनका स्क्रीन टेस्ट लिया और उन्हें इसके लिए साइनिंग अमाउंट भी दिया था। हालांकि, बाद में बिना कोई जानकारी के किसी और एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया। करीना के मुताबिक, उन्हें पारो का रोल ऑफर हुआ था। बाद में जब भंसाली ने किसी और को ले लिया तो करीना बहुत आहत हुर्इं और कसम खाई कि वे कभी इस डायरेक्टर के साथ काम नहीं करेंगी।