मुख्यपृष्ठविश्वकर्मा रिटर्न! ... चीन में फिर चल रही है नए लॉकडाउन की तैयारी

कर्मा रिटर्न! … चीन में फिर चल रही है नए लॉकडाउन की तैयारी

• शीआन शहर में तेजी से बढ़ रहा सामान्य फ्लू
एजेंसी / बीजिंग
पूरी दुनिया को वैश्विक महामारी कोरोना की आग में झोंकनेवाला चीन अब अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। कोरोना का कहर अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है, इसी बीच चीन के कुछ शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। चीन में फ्लू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी वजह से चीनी अधिकारी कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना चाहते हैं। इस पैâसले के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा करने से कोविड के वक्त के जैसे हालात हो जाएंगे।
बता दें कि चीनी शहर शीआन में लॉकडाउन को लेकर इमरजेंसी रिस्पांस प्लान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि शहर में संक्रमित क्षेत्रों को बंद किया जा सकता है। ट्रैफिक को कम करने को लेकर भी आदेश जारी किया जाएगा, साथ ही उत्पादन और व्यावसायिक गतिविधियों को निलंबित कर सकते हैं। शॉपिंग मॉल, थिएटर, पुस्तकालय, पर्यटक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान भी बंद रहेंगे। इमरजेंसी रिस्पांस प्लान के अनुसार, सभी स्तरों पर स्कूलों और नर्सरियों को बंद कर दिया जाएगा।
लोग कर रहे हैं टीकाकरण की मांग
गौरतलब हो कि शीआन की जनसंख्या लगभग १३ मिलियन है। ये शहर एक फेमस पर्यटन स्थल भी है। लॉकडाउन की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने शहर के प्रशासन की आलोचना की है। एक यूजर ने वीबो पर कहा कि लॉकडाउन लगाने के बजाय जनता का टीकाकरण करें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसी खबरों से लोग क्यों नहीं घबराएंगे? राष्ट्रीय स्तर पर स्पष्ट निर्देश के बिना शीआन के काम और व्यावसायिक गतिविधियों को निलंबित करने का प्रस्ताव जारी करने की योजना बनाई जा रही है। ये ठीक नहीं है।

अन्य समाचार