इसे कहते हैं टीम को हार के मुंह से बाहर निकालना। यहां ताबड़तोड़ छक्कों की बारिश भी दिखी और रनों की आंधी भी देखने को मिली। हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट २०२४ की, जहां कर्नाटक के २१ वर्षीय बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। जिनका बल्ला जब चला तो ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के पसीने भी छूट गए। कर्नाटक के इस छोरे ने उनकी तूफानी पारी पर तो मानो पानी ही फेर दिया। ये मुकाबला मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी २०२४ में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन प्रâीडम ने बारिश से प्रभावित मैच में १५.३ ओवर में ३ विकेट पर १७४ रन बनाए। वाशिंगटन प्रâीडम की जीत की राह आसान होती दिख रही थी। लेकिन, तभी संजय कृष्णमूर्ति ने उसमें आकर न सिर्फ रोड़ा अटकाया बल्कि अपनी टीम को हार के मुंह से भी बाहर निकाल लाए। बता दें कि २१ साल के इस ऑलराउंडर का जन्म भले ही कर्नाटक में न होकर अमेरिका में हुआ है, पर इन्होंने कर्नाटक की अंडर १६ टीम से क्रिकेट खेला है।