इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन खबरों में बने हुए हैं। कार्तिक के कूल लुक पर लड़कियां वारी-वारी जाती हैं। अब हाल ही में फिर से कार्तिक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लड़कियों के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी। कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। दोनों इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक जगह कार्तिक ने कियारा का सैंडल उठा लिया। दरअसल, कार्तिक और कियारा मुंबई के अंधेरी में अपने नए गाने ‘सुन सजनी’ लॉन्च करने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने साथ में जमकर डांस भी किया। इवेंट से जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कियारा डांस करने के लिए अपनी हील वाली सैंडल उतारती हैं और फिर स्टेज पर जाती हैं। कार्तिक उन्हें हाथ पकड़कर ले जाते हैं और फिर दोनों जमकर डांस करते हैं। उसके बाद कियारा वापस जाती हैं तभी कार्तिक उनकी सैंडल अपने हाथों से उठाते हैं और उनके पैरों के सामने रख देते हैं। इसके बाद जब कियारा सैंडल पहनती हैं तो कार्तिक उनका हाथ पकड़े रहते हैं, उन्हें सपोर्ट देने के लिए। दोनों का ये स्वीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी भी बता रहे हैं तो वहीं कुछ कार्तिक का जेंटलमेन बिहेवियर।