बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना आसान नहीं होता। बेहतरीन फिल्मों में काम करनेवाले कार्तिक आर्यन की चुनौतियां भी ‘भूल भुलैया-३’ जैसी सफल फिल्म देने के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि भूल भुलैया-३’ जैसी हिट फिल्म के बावजूद इंडस्ट्री से समर्थन की उन्हें उम्मीद नहीं है। इंडस्ट्री की बजाय अपने दर्शकों पर उम्मीद रखनेवाले कार्तिक कहते हैं कि मैंने अपने दम पर अपना रास्ता खुद बनाया है। मैं एक अकेला योद्धा हूं, जिसने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह संघर्ष किया है। यह संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है और आगे भी अपनी अगली फिल्मों के लिए संघर्ष करना है। अपने संघर्ष में बेहतरीन लोगों से मिलनेवाले कार्तिक का कहना है कि यहां एक बड़ा वर्ग ऐसा है मैं कभी उनका दिल नहीं जीत पाऊंगा और मैं उनका दिल नहीं, बल्कि अपने दर्शकों का जीतना चाहता हूं। मेरे दर्शक ही हैं जो मेरा समर्थन करते हैं और मुझे बस मेरे दर्शक चाहिए।