इंग्लैंड के खिलाफ साल २०१६ में टेस्ट मैच में तिहरा शतक ठोक कर करुण नायर ने खलबली मचा दी थी। इसके बाद उनकी तुलना लोग विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग से करने लगे। करुण नायर भारत के केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट में सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड है। अपने करियर की शुरुआत शानदार करने के बाद भी नायर उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाए, जिसके वे हकदार थे। पिछले ७ साल से टीम इंडिया से दूर करुण नायर ने लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर उम्मीद लगाए हुए हैं। अब उन्होंने महाराजा टी-२० ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया है। करुण नायर ने महाराजा टी-२० ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स की ओर से खेलते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ मात्र ४८ गेंद में १२४ रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने ३ चौके और ९ छक्के लगाए। करुण ने ४३ गेंद पर अपना शतक पूरा किया था। २५८.३३ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर नायर ने २२ बाउंड्री लगाए। उनकी बल्लेबाजी ने पैंâस का दिल जीत लिया है। नायर ने अपनी करिश्माई बल्लेबाजी से एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जगा दी है।