मुख्यपृष्ठनए समाचारकसारा बना समस्याओं का घाट! ... पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं की...

कसारा बना समस्याओं का घाट! … पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं की नहीं है सुविधा

अनिल मिश्रा / कसारा
मुंबई से करीब १२० किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसारा घाट समस्याओं का घाट बन गया है। यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं से स्थानीय लोग वंचित हैं। कसारा ग्राम पंचायत में रहनेवाले हजारों लोगों को आज भी न तो पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलता है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को नसीब हो रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यहां के लोगों को सप्ताह में मात्र एक दिन ही पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। कसारा के निवासी प्रकाश दोदें ने बताया कि ‘हर घर पानी’ की घोषणा करनेवाली केंद्र व राज्य सरकार हमारा पानी हमें ही नहीं दे रही है। वे कहते हैं कि कसारा के आस-पास तीन डैम हैं जिसका पानी मुंबई को सप्लाई किया जाता है। यहां के ग्रामवासियों का कहना है कि इगतपुरी में भाऊली, आटगांव में तानसा, खरड़ी में वैतरना डैम तो है, लेकिन उसका पानी मुंबई सप्लाई होता है। आस-पास के लोग प्यासे ही रह जाते हैं। एक तालाब है जिससे सात दिनों में कसारा के अलग-अलग इलाकों में पानी सप्लाई किया जाता है। ग्रामीणों को अगले सात दिनों के लिए पानी भर कर रखना पड़ता है। कई लोग तो बरसात का ही पानी एकत्रित करके काम चलाते हैं। गर्मी में पानी को लेकर तो और भी मुसीबत होती है।

अन्य समाचार