मुख्यपृष्ठनए समाचार9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई काशी, गंगा घाटों से मदरसों...

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई काशी, गंगा घाटों से मदरसों तक हुआ योगाभ्यास

उमेश गुप्ता / वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी पूरी तरह से योगमय रही। प्रमुख गंगा घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित मदरसों में योग शिविर का अयोजन किया गया।  इंटरनेशनल योग दिवस पर प्रातः 5 बजे से लेकर 7 बजे तक हर तरफ आयोजित योग शिविर में लोग योगाभ्यास करते दिखे। काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर तो आज के दिन एक अलग ही नजारा दिखा। इसमें प्रमुख तौर पर नमो घाट, अस्सी, रविदास, राजघाट, सिंधिया घाट, बबुआ घाट, दशाश्वमेध घाट आदि घाटों पर योग किया गया। इस योग दिवस पर कई विश्वविद्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, सरकारी विभाग आदि सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लोग त्यौहार की तरह मनाते दिखे।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित योग शिविर का उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में कुल 1164 गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न संस्थानों के लोगों द्वारा योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई मदरसों में भी योग शिविर का अयोजन किया गया। रसूलपुरा स्थित मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम में योग शिविर में मदरसा की छात्राओं ने बुर्का पहनकर योगाभ्यास किया। वहीं छात्रों ने भी योग में दिलचस्पी दिखाई। प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को योग के फायदे बताए। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने की सलाह दी।

योगाभ्यास करा रहे प्रशिक्षक ने बताया कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाने का एक मुख्य जरिया है। योगाभ्यास के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को अलग अलग तरीकों से लाभ मिलता है। योग हमारे तनावपूर्ण जीवन को एक बड़ी राहत प्रदान करता है।

अन्य समाचार