मुख्यपृष्ठग्लैमरराज के लिए तैयार काशिका

राज के लिए तैयार काशिका

जिसके हाथ में ज्यादा फिल्में रहती हैं, वही बॉलीवुड पर राज करता है। लगता है कि अभिनेत्री काशिका कपूर का अच्छा वक्त आ गया है। खबर है कि काशिका ने एक के बाद एक तीन फिल्में साइन कर ली हैं। काशिका ने इसी वर्ष बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘आयुषमती गीता मेट्रिक पास’ से की है। वे कहती हैं, ‘मैं २०२४ के लिए आभारी हूं। यह मेरा साल रहा, जब मेरी डेब्यू फिल्म रिलीज हुई, लेकिन मुझे यकीन है कि २०२५ भी एक और धमाल होगा क्योंकि मैं अपनी अगली ३ फिल्मों की शूटिंग करूंगी, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही टीम द्वारा की जाएगी। मैं आभारी हूं कि हर गुजरते साल में मैं सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हूं और यह सब मेरे गुरुजी के आशीर्वाद की वजह से है।’

अन्य समाचार