मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिसिया फरमान के खिलाफ उतरा काशी का नाविक समाज...बैठक कर 13 साथियों...

पुलिसिया फरमान के खिलाफ उतरा काशी का नाविक समाज…बैठक कर 13 साथियों के गिरफ्तारी का किया विरोध…गंगा आरती के समय श्रद्धालुओं को नाव पर चढ़ने से रोका

उमेश गुप्ता / वाराणसी

गंगा में बड़ी नाव से टकराने के बाद छोटी नाव के डूबने की घटना को लेकर प्रशासन की सख्ती रविवार को भी जारी है। अस्सी घाट से गाय घाट के बीच ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जो भी नाव ओवरलोड रहेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अलग-अलग तरह की लापरवाही में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। एडीसीपी सरवणन टी के अनुसार, निर्देशों के नहीं मानने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षुब्ध माझी समाज ने मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के बैनर राजेंद्र घाट पर बैठक की। इसमें सौ से ज्यादा नाविक मौजूद रहे। नाविक समाज के नेताओं ने कहा कि प्रशासन मनमाना आदेश निर्देश जारी कर रहा है। उन्होने कहा कि क्रूज का संचालन सुनिश्चित कराने के लिए हमारे नावों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कल देर रात हम लोगों ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें यह सामने आया कि हमारे 13 साथियों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि उन्होंने क्या अपराध किया है, जिस पर उन्हें जेल भेज दिया गया। जिस दिन हादसा हुआ था, उस दिन हमारे ही लोगों ने अपने तत्परता से लोगों को बचाया था। उसके बाद एनडीआरएफ जल पुलिस और पीएसी के लोगों की सराहना की गई और जिन लोगों ने बचाया उन्हें दंडित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम पुलिस के सभी आदेशों को स्वीकार करते हैं। त्वरित में कोई आदेश पास कर देना वह भी हम लोगों को बिना बताए यह हमें स्वीकार नहीं है। माझी समाज ने एलान किया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा 5 बजे नौका संचालन बंद करने का आदेश दिया गया है। हम उसे स्वीकार करते हैं, लेकिन हमारी एक शर्त है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी नाव बंद हो रही है तो क्रूज का भी संचालन बंद होना चाहिए।
नाविक समाज में बैठक करके यह भी एलान किया है कि आज से गंगा आरती के दौरान कोई भी नाविक किसी भी पर्यटक को अपने नाव पर नहीं बैठाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा आरती के दौरान भीड़ हो जाती है। लोग हमारे ही नाव पर आकर बैठकर आरती देखते हैं, लेकिन अब अगर प्रशासन को यही मंजूर है तो अब ना तो हम नाव चलाएंगे और न ही लोगों को बैठाएंगे।

अन्य समाचार

भीड़