मुख्यपृष्ठनए समाचारकाशी की टेंट सिटी बना अय्याशी का अड्डा! ...कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

काशी की टेंट सिटी बना अय्याशी का अड्डा! …कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उमेश गुप्ता/वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी में प्रयत्न को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गंगा पार रेत पर प्रशासन द्वारा बसाई गई टेंट सिटी को अय्याशी का अड्डा के रूप में चलाने का कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रामनगर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अध्यात्म, तीर्थ, आस्था, संस्कृति के शहर काशी में मां गंगा के पावन तट पर टेंट सिटी के नाम पर अय्याशी का अड्डा खोला गया है। पिछले सोमवार को बार बालाओं का डांस कराना, शराब परोसना अशोभनीय कृत्य है। भाजपा काशी की संस्कृति को नष्ट कर रही है। सोमवार को एक सीमेंट कम्पनी के बैनर तले अश्लीलता की हद पार कर दी गई। अश्लील गाने पर विदेशी डांसरों द्वारा डांस कराना, शराब की बोतलें मिलने जैसी घटना काशी पर कलंक और इस प्रकार का कुकृत्य काशी की मर्यादा के खिलाफ है। उसका वीडियो हमलोगों के पास है जो वायरल हुआ था।

हम भाजपा शासन व जिला प्रशासन से मांग करते हैं की इस प्रकरण की जांच हो व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। प्रतिनिमण्डल में राजेन्द्र गुप्ता, शमसाद पप्पू,विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे, चंचल शर्मा, ओमशंकर शुक्ला, परवेज खान, कुंवर बबलू बिंद, किशन यादव,रामजी गुप्ता, मो. उजैर, रविंद्र मौर्य, विजय कुमार,दीपक यादव, विकास पाण्डेय, कृष्णलाल गोंड, राज जायसवाल, विनोद गौड़, प्रवीन यादव, इश्तियाक अहमद, नसीम अहमद, रविन्द्र कुमार मौर्य आदि रहे।

अन्य समाचार