शोबिज में शोहरत पर पहुंचना आसान है, लेकिन उस शोहरत को बनाए रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है। कई बार सेलेब्स सरेआम ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि ऑडियंस उनसे खफा हो जाते हैं और वर्षों की बनी-बनाई इमेज मिनटों में धूमिल हो जाती है। कुछ ऐसी ही अमेरिका की मशहूर सिंगर कैटी पेरी के साथ हो गया। उन्होंने शो के दौरान कुछ ऐसा कर डाला कि लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कैटी पेरी ने ये हरकत एक शो के दौरान की। इतना ही नहीं उन्होंने उस शो की क्लिप अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पोस्ट कर दी। पोस्ट किए गए इस वीडियो में कैटी एक शो में पिज्जा की स्लाइस लेकर ऑडियंस की तरफ फेंक रही हैं। उन्होंने लिखा है, पिज्जा, मेरा दिल हमेशा आइडल के स्टेज पर रहेगा। कैटी के करोड़ों फैंस को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई है।