मुख्यपृष्ठअपराधकटनी टू मुंबई लव जिहाद! अशोक बनकर रह रहा था रहमत... हिंदू...

कटनी टू मुंबई लव जिहाद! अशोक बनकर रह रहा था रहमत… हिंदू युवती को भगाकर ले गया मुंबई

  • साल २०१९ में गायब हुई थी युवती
  • धारावी में मिला था शव

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के धारावी में पिछले दिनों एक युवती की लाश मिली थी। यह मामला ‘लव जिहाद’ से जुड़ा था। इस मामले की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे नए खुलासे इस कांड में हो रहे हैं। ‘लव जिहाद’ का यह मामला कटनी से शुरू हुआ था और इसका अंत हिंदू युवती की हत्या के बाद मुंबई में हुआ। जांच में खुलासा हुआ है कि कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा निवासी मृतक युवती २०१९ से लापता थी। उसे एक युवक भगाकर ले गया था। जो युवक उसे भागकर लाया था, उसका नाम रहमत था और अपना धर्म छुपाकर युवती के साथ अशोक बनकर रह रहा था। स्वजन का कहना है कि उसकी हत्या हुई है। आरोपित अपना धर्म छिपाकर अशोक के नाम से रह रहा था। धारावी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
‘लव जिहाद’ का मामला
विहिप के प्रांत विधि सदस्य व अधिवक्ता जुगराज सिंह ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा निवासी यशोदा खटीक नवंबर २०१९ से अपने घर से लापता थी। इसकी सूचना कुठला पुलिस को देने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उनका कहना है कि रहमत नामक मुस्लिम युवक ‘लव जिहाद’ में फंसाकर उसे मुंबई ले गया था। पांच जनवरी को धारावी थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला। युवती के स्वजन को पुलिस के माध्यम से सूचना मिली, जिसके बाद स्वजन जुगराज सिंह के साथ धारावी पहुंचे। जुगराज का कहना है कि धारावी पुलिस से जानकारी मिली कि युवती कुठला क्षेत्र के ही रहमत नामक मुस्लिम युवक के साथ भागकर आई थी। रहमत वहां पर अशोक के नाम से रह रहा था। आरोपित के विरुद्ध पहले तो धारावी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की लेकिन विहिप के प्रदर्शन व दबाव के बाद हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

अन्य समाचार