मुख्यपृष्ठग्लैमरकटरीना ढूंढ रही है विक्की हो गए ट्रोल

कटरीना ढूंढ रही है विक्की हो गए ट्रोल

विक्की कौशल इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं। वे भी वक्त के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज होनेवाली है। इसी बीच तृप्ति डिमरी ने विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसे देखकर लोग विक्की पर कमेंट करने लगे। दरअसल, तृप्ति ने जो फोटो शेयर की है वो बैड न्यूज के दूसरे गाने की है। अब दोनों की इस फोटो पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने विक्की को कहा, ‘कटरीना वैâफ आपको ढूढ रही है विक्की।’ यश सक्सेना नाम के यूजर ने लिखा, ‘कटरीना वैâफ ये तुम्हारा वाला हाथ से निकल रहा है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मैं तो न सहती।’ वेणुगोपाल नाम के यूजर ने लिखा, ‘विक्की भैया, कटरीना भाभी मारती नहीं हैं क्या?’ एक ने लिखा, ‘आज रात इन्हें खाना नहीं मिलेगा’।

अन्य समाचार

गजल

होली आई