• हरमनप्रीत ने विराट, रोहित, हार्दिक को पछाड़ा
फिल्म `दंगल’ का बड़ा फेमस डायलॉग था, `म्हारी छोरियां छोरों से कम है के’ ये डायलॉग आज भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के लिए एकदम सही साबित हो रही है। दरअसल, कौर २०२३ टाइम १०० नेक्स्ट में जगह बनानेवाली इकलौती भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। बता दें कि हरमनप्रीत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे स्टार क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि दुनियाभर के १०० उभरते लीडर्स के नाम की लिस्ट टाइम १०० नेक्स्ट २०२३ लिस्ट जारी की है। टाइम ने अपनी १०० लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया है जो भविष्य में आनेवाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करेंगे। हरमनप्रीत कौर को टाइम १०० लिस्ट की इनोवेट कैटेगरी में जगह मिली है। टाइम १०० की इस लिस्ट में हरमनप्रीत के अलावा जालेन हर्ट्स, एंजेल रीज, रोनाल्ड एक्यूना जूनियर, रोज झांग, सलमा पारलुएलो और सोफिया स्मिथ जैसी एथलीट शामिल हैं। बता दें कि, हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में भारतीय महिला टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने ६ साल पहले २०१७ में वीमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ११५ गेंदों में १७१ रन की पारी खेलकर खुद को साबित किया था।