भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव लंबे वक्त से टीम से दूर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच फरवरी, २०२० में खेला था। एक वक्त था जब सीमित ओवरों के क्रिकेट में केदार जाधव भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। जाधव इन दिनों खेली जा रही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कोल्हापुर टस्कर्स की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने लीग में हाल ही में सोलापुर रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में ८५ रनों की शानदार पारी भी खेली थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि केदार कमबैक कर सकते हैं। हालांकि, कमबैक को लेकर ३८ वर्षीय जाधव का कहना है कि वे अभी सिर्फ अपने खेल का आनंद ले रहे हैं। जाधव ने कहा, ‘उम्मीदें सिर्फ निराशा की ओर ले जाती हैं। मैं अभी सिर्फ अपने खेल का आनंद ले रहा हूं मुझे पता है कि अगर मैं हर दिन आनंद लूंगा और लगातार रन बनाऊंगा, तो जल्द ही परिणाम दिखेगा।’ बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘मेरा काम सिर्फ हर दिन और हर एक टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना है जिसका मैं हिस्सा हूं फिर ये सिलेक्टर्स तय करेंगे कि मैं पूरी तरह फिट हूं या नहीं। यह उनकी कॉल है और मेरे हाथ में नहीं है।’