सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के करीब ६ महीने बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए। बाहर आते ही केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनके बाद आतिशी मार्लेना को दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास भी छोड़ने का पैâसला किया है। इस संदर्भ में `आम आदमी पार्टी’ के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि मुख्यमंत्री को अनेक सेवाएं एवं सुविधाएं प्राप्त होती हैं। केजरीवाल को भी वो सुविधाएं मिलीं,लेकिन इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वह ये सेवाएं छोड़ देंगे। संजय सिंह ने यह भी कहा कि वह एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे। इस दौरान सिंह ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, `केजरीवाल की सुरक्षा का मामला गंभीर है। उन पर कई बार हमले हो चुके हैं। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, इसलिए हमने उनसे अनुरोध किया कि वे आवास न छो़ड़ें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि अब भगवान मेरी रक्षा करेंगे। सिंह ने कहा, `मैं कुख्यात गैंगस्टरों के साथ ६ महीने तक जेल में रहा, भगवान ने वहां मेरी रक्षा की और भगवान यहां भी मेरी रक्षा करेंगे।