-सीएम की गारंटी, मोदी गारंटी पर पड़ी भारी
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में होनेवाले मतदान से पहले दस गारंटियों का एलान किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की वजह से गारंटियों के एलान में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने कहा कि `इंडिया’ गठबंधन के साथियों के साथ इन गारंटियों पर चर्चा नहीं हुई है लेकिन जिस किस्म की गारंटी हम दे रहे हैं, उससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इन दस गारंटियों पर युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। लोगों को यह पैâसला लेना पड़ेगा कि वो केजरीवाल की गारंटी चुनेंगे या मोदी की गारंटी। बैठक में उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली तथा पंजाब की सरकारों को गिराने की उसकी साजिश बुरी तरह विफल हो गई है।
`आप’ की गारंटी
-देश में २४ घंटे बिजली वाौर गरीबों को फ्री बिजली मिलेगी।
-हर गांव और मोहल्ले में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे। इस देश में पैदा होनेवाले हर बच्चे की अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।
-हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।
-राष्ट्र सर्वोपरि है- सेना को इजाजत तो दीजिए। चीन ने जो जमीन कब्जा किया है उसको छुड़ाना है।
-अग्निवीर योजना सेना के लिए हानिकारक है। इसको बंद किया जाएगा, जो अग्निवीर में बहाल हुए हैं उनको पक्का किया जाएगा।
-कच्ची नौकरी को हटा कर इनको पक्का किया जाएगा। देश की सेना पर जितना खर्च किया जाना चाहिए करेंगे।
-किसानों की सभी फसलों पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार दाम मिलेगा।
एक साल के अंदर दो करोड़ रोजगार की गारंटी है।
-भ्रष्टाचार बीजेपी की वॉशिंग मशीन है। देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सोर्स है। इस मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर भ्रष्टाचार की मुक्ति होगी।
-व्यापारियों के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा।
-दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा।