– यमुनानगर में केजरीवाल की आज पहली चुनावी सभा
– भाजपा की खोलेंगे पोलपट्टी
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानी आज से हरियाणा के चुनावी अखाड़े में कूदेंगे। पार्टी ने उनके वोट मांगने के लिए ‘हरियाणा का बेटा’ स्लोग्न तैयार किया है। दिल्ली की तर्ज पर केजरीवाल हरियाणा में भी भावनात्मक अपील करके वोट मांगेंगे। क्योंकि उनका जन्म हरियाणा में ही हुआ है। जेल से जमानत पर रिहा होने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यमुनानगर में आज अपनी पहली चुनावी सभा करेंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी मंच पर मौजूद होंगे।
बता दें कि हरियाणा चुनाव में केजरीवाल कुल 14 चुनावी रैलियां करेंगे। परसों दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ‘पीएसी’ की बैठक में ये निर्णय हुआ। रैलियां कहां-कहां आयोजित की जाएंगी, जिसकी रूपरेखा हरियाणा पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा द्वारा तैयार की गई हैं। कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद पार्टी तकरीबन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली से सटे क्षेत्रों में पार्टी का प्रभाव अच्छा है जिसका चुनावी फायदा केजरीवाल उठाना चाहते हैं। पूर्व के चुनावी आंकड़े हालांकि उनके पक्ष में नहीं रहे हैं।
– हरियाणा के चुनावी आंकड़ों में अभी पिछड़ी हुई है पार्टी
2014 से 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ‘आप’ का ना कोई सांसद बना, ना कोई विधायक? बीते चार चुनावों में पार्टी का वोट शेयर साढ़े 4 फीसदी तक भी नहीं पहुंचा। पिछले विधानसभा में तो सभी उम्मीदवारों की जमानतें भी जब्त हुईं थी। वहीं, 2019 के विधानसभा में केजरीवाल को ‘नोटा’ से भी कम वोट मिले थे, बावजूद इसके इस बार केजरीवाल हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। करीब 32 सीटें ऐसी हैं जहां आप पार्टी का थोड़ा बहुत प्रभाव है। ऐसे में अगर केजरीवाल 10 फीसदी भी वोट झटक लेते हैं तो वह किसी का भी गेम बिगाड़ सकते हैं? कांग्रेस उन्हें वोट कटवा इसलिए बोल रही है कि वह सबसे ज्यादा डेंट उनको ही करेंगे। कांग्रेस के अलावा भाजपा भी सकते में हैं, क्योंकि उनकी भी पोलपट्टी केजरीवाल खोलेंगे।