मुख्यपृष्ठनए समाचारकेजरीवाल की तबीयत खराब ... जेल प्रशासन करना चाहता है हत्या ......

केजरीवाल की तबीयत खराब … जेल प्रशासन करना चाहता है हत्या … सौरभ भारद्वाज का आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब है और जेल प्रशासन केंद्र सरकार के दबाव में उनकी हत्या करना चाहता है। इसके अलावा दिल्ली कोचिंग हादसे पर उन्होंने कहा कि जैसे स्कूलों पर रेगुलेशन होते हैं वैसे ही रेगुलेशन केंद्र सरकार को कोचिंग सेंटरों के लिए भी बनाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह जेल में तबीयत खराब होने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक और गंभीर आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि जेल में अरविंद केजरीवाल को धीमी मौत दी जा रही है। उनका कहना है कि अगर शुगर लेवल ऊपर जाएगा तो नसों पर असर पड़ेगा और किडनी ख़राब हो सकती है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल पर तंज कसते हुए कहा कि कोई विनय कुमार सक्सेना केजरीवाल की किडनी वापस नहीं ला सकता। सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य के बारे में कई बातें मीडिया में कही जा रही हैं। सब २०-२२ साल से जानते हैं कि उन्हें डायबिटीज है। हर घर में खासतौर पर बुजुर्गों को शुगर है। एक बार दवाई शुरू होने पर इंसुलिन की ज़रूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अंदर स्वास्थ्य की सारी सुविधाएं मुफ्त दीं, आज उसे जेल में दवा नहीं दी जा रही, जबकि एक सामान्य व्यक्ति को भी जेल में दवा दी जाती है।

अन्य समाचार