मुख्यपृष्ठनए समाचारबागेश्वर बाबा की पर्ची में केजरीवाल की जीत...सट्टाबाजार ने 'आप' की जीत...

बागेश्वर बाबा की पर्ची में केजरीवाल की जीत…सट्टाबाजार ने ‘आप’ की जीत पर पहले ही लगाई मुहर

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

विभिन्न सट्टाबाजारों के अनुमानों के बाद अब पर्ची वाले बाबा ने भी दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी है। बाबा द्वारा निकाली गई पर्ची में केजरीवाल की जीत बताई गई है। सोशल मीडिया पर तैरती इस खबर के चर्चों ने दिल्ली के चुनावी माहौल में खलबली मचा दी है। पर्ची और सट्टाबाजार की खबर से जहां आप खुश हैं तो वहीं भाजपा नेताओं के पसीने छूटे हुए हैं। इस खबर के बाद भाजपा कार्यकर्ता न सिर्फ बाबा की भविष्यवाणी को नकार रहे हैं, बल्कि उनके पीछे भी लग गए हैं। जबकि बाबा को खुलेआम भाजपा का समर्थक बताया जाता है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बाबा बागेश्वर धाम से प्रसिद्व कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा लगाए गए दरबार में उनके एक भक्त ने पर्ची के जरिए अर्जी लगाकर पूछा कि ‘दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार’ बाबा ने पर्ची खोली तो उसमें केजरीवाल का नाम लिखा हुआ निकला। बाबा की कथित भविष्यवाणी ने भाजपा को परेशानी में डाल दिया है।

अन्य समाचार