मुख्यपृष्ठग्लैमरकॉन्फिडेंस रखा बरकरार

कॉन्फिडेंस रखा बरकरार

 

‘छोटी बहू’ के नाम से घर-घर में मशहूर रुबीना दिलैक रैंप पर चलते हुए गिरने से बाल-बाल बच गर्इं। रुबीना द्वारा इस घटना का वीडियो शेयर करते ही कई लोगों ने जहां उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ओवर एक्टिंग कहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि वैâट वॉक कर रही रुबीना पैर उलझने के कारण लड़खड़ा जाती हैं और मुंह के बल गिरने से खुद को बचाते हुए अपने आपको संभाल लेती हैं। इसके बाद अपने पैरों से सैंडल खोलकर रुबीना बगल में फेंक देती हैं और नंगे पांव बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करती हुई आगे बढ़ जाती हैं। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर ने लिखा, ये साफ दिख रहा है कि रुबीना ओवर एक्टिंग कर रही हैं। एक ने कहा, उन्होंने सिचुएशन बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया, लेकिन आखिर में ओवर एक्टिंग कर दी। वहीं काफी लोगों ने उन लोगों को जमकर सुनाया जो रुबीना के लिए ओवर एक्टिंग शब्द लिख रहे हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने जो किया शानदार किया, उनकी जगह कोई और होता तो घबरा जाता, लेकिन उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस, बरकरार रखा।

अन्य समाचार