मुख्यपृष्ठनए समाचारकेरल की नर्सों ने कटवा दी `नाक'! ...कुवैत को लगाया `७०० करोड़...

केरल की नर्सों ने कटवा दी `नाक’! …कुवैत को लगाया `७०० करोड़ का चूना

भारत की नाक कटने वाली खबर सामने आई है। ये कांड केरल की कुछ नर्सों ने किया है। दरअसल, वेतन प्रमाणपत्रों को गारंटी के तौर पर इस्तेमाल कर कुवैत के गल्फ बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर फरार होने के आरोपी मलयाली लोगों के खिलाफ केरल में जांच शुरू की गई है। संदेह है कि १,४०० से ज्यादा मलयाली लोगों ने करीब ७०० करोड़ रुपए ठगे हैं। गल्फ बैंक के उप महाप्रबंधक ने केरल का दौरा किया और कानून व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एर्नाकुलम और कोट्टायम जिलों में १० मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से आठ एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार में हैं। जांच का जिम्मा दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा जा सकता है। हालांकि, आईजी एस श्यामसुंदर ने मनोरमा ऑनलाइन को बताया कि अभी आधिकारिक निर्देश मिलना बाकी है। धोखाधड़ी में गल्फ बैंक कुवैत शेयरहोल्डिंग कंपनी पब्लिक से लिए गए लोन शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि ज्यादातर आरोपी नर्स हैं। बैंक द्वारा डिफॉल्टरों का विवरण मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार