मुख्यपृष्ठनए समाचारकेरल ट्रेन अग्नि कांड: ३ लोगों को जिंदा जलानेवाला दरिंदा शाहरुख गिरफ्तार!

केरल ट्रेन अग्नि कांड: ३ लोगों को जिंदा जलानेवाला दरिंदा शाहरुख गिरफ्तार!

सामना संवाददाता / मुंबई

केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर ३ यात्रियों की हत्या करनेवाले आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र एटीएस ने शाहरुख की गिरफ्तारी की सूचना केरल पुलिस को दे दी है, जिसके बाद केरल पुलिस भी रत्नागिरी पहुंच गई है। केरल पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद आरोपी को केरल लेकर रवाना हो जाएगी। वहीं अब पुलिस इस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी किसी टेरर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा हुआ तो नहीं है?
बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र एटीएस द्वारा आरोपी शाहरुख की तलाश की जा रही थी। इसकी लोकेशन रत्नागिरी में मिली थी। रत्नागिरी के एक अस्पताल में पूछताछ के बाद उसके ठिकाने का पता चला। वह अपने सिर की चोटों के इलाज के लिए रत्नागिरी सिविल अस्पताल आया था। ये चोट उसे केरल में ट्रेन से नीचे उतरते समय गिरने के कारण लगी थी। हालांकि, वह इलाज पूरा कराए बिना ही अस्पताल से भाग गया। इसके बाद, पुलिस ने रत्नागिरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया और शाहरुख का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल, वह रेलवे सुरक्षा बल रत्नागिरी की हिरासत में है और उससे पूछताछ शुरू होनी बाकी है। केरल पुलिस भी रत्नागिरी पहुंच चुकी है। इसके अलावा आरोपी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शाहरुख दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है। ऐसे में पुलिस संदेह जता रही है कि कहीं शाहरुख किन्हीं संदिग्ध लोगों के संपर्क में तो नहीं। फिलहाल, टेरर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े तार वाले एंगल की भी जांच की जा रही है।

अन्य समाचार