मुख्यपृष्ठसमाचारकेरल के १०वीं के टॉपर का टॉप काम... मर कर भी दी...

केरल के १०वीं के टॉपर का टॉप काम… मर कर भी दी ६ लोगों को जिंदगी!

सामना संवाददाता / तिरुअनंतपुरम
केरल के तिरुअनंतपुरम में परिणाम घोषित होने से पहले सड़क दुर्घटना में मारे गए १०वीं कक्षा के टॉपर के अंग दान से छह मरीजों की जान बचाई गई। छात्र के पिता और मां अपने बेटे सारंग के अंग दान करने के लिए तैयार हो गए। ़जानकारी के अनुसार, गवर्नमेंट बायज एचएसएस, एटिंगल के छात्र सारंग की छह मई को हुई दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने एसएसएलसी परिणामों की घोषणा करते समय भावुक हो गए थे। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्री की आंखों में आंसू आ गए, जब उन्होंने बताया कि सारंग ने टॉप किया है, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शिवनकुट्टी ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना में मारे गए दसवीं कक्षा के छात्र सारंग ने सभी विषयों में पूर्ण ए प्लस ग्रेड हासिल किया है।

अन्य समाचार