मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडेपुटेशन पर केशव राणा, डीएफसीसीआईएल में कार्यभार संभालेंगे

डेपुटेशन पर केशव राणा, डीएफसीसीआईएल में कार्यभार संभालेंगे

सामना संवाददाता / मुंबई
एलटीटी कुर्ला आरपीएफ के निरीक्षक केशव राणा ३ साल के लिए डेपुटेशन पर चले गए हैं। उनकी नियुक्ति मथुरा डिविजन के खुर्जा में हुई है। वे डीएफसीसीआईएल में अपना कार्यभार संभालेंगे। राणा के ट्रांसफर पर एलटीटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन ८ अगस्त को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य रेलवे के डीएससी ऋषि शुक्ला ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसी तरह से एएससी वैरवगुआ, जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक बाल्मीकि शार्दूल, महिला आरपीएफ निरीक्षक रेखा मिश्रा, विविध मीडिया कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों ने केशव राणा को पुष्पगुच्छ तथा उपहार देकर उनका सम्मान किया।

अन्य समाचार