डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में विदेशी पहलवानों की हालत पतली करनेवाले दलीप सिंह राणा को दुनिया `द ग्रेट खली’ के नाम से भी जानती है, जो बीते कुछ समय से इंस्टाग्राम वर्ल्ड में अपनी मजेदार और अनोखी रील्स के लिए चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह पुशअप्स लगाते दिखाई दे रहे हैं। खली के इस पुशअप्स ने खलबली मचा दी है। दरअसल, जाने-माने रेसलर ग्रेट खली उर्फ इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में अपने पैतृक गांव धिरायना पहुंचे हैं इसी दौरान गांव में वक्त निकाल साथ लगते नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई पर वे वर्कआउट करते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर लोग गुजारिश कर रहे हैं कि अरे सर लैंडस्लाइड हो जाएगा, बख्श दीजिए। वायरल हो रहे इस वीडियो में द ग्रेट खली बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। साइड में कुछ गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को उन्होंने अकाउंट `द ग्रेट खली’ ७ जुलाई को पोस्ट किया था, जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, `यह खली नहीं रोड रोलर हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, `इसी वजह से वहां पर धरती खिसक रही है।’