मुख्यपृष्ठनए समाचारखड़गे की डबल गारंटी : इंडिया की सरकार बनते ही गरीबों को...

खड़गे की डबल गारंटी : इंडिया की सरकार बनते ही गरीबों को मिलेगा १० किलो मुफ्त अनाज!  …भाजपा के नहले पर कांग्रेस का दहला

सामना संवाददाता / लखनऊ
भाजपा सरकार गरीबों को ५ किलो राशन मुफ्त देकर इसका खूब ढिंढोरा पीट रही है। अब ‘इंडिया’ गठबंधन ने कल बड़ा धमाका करते हुए कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह गरीबों को १० किलो राशन फ्री में देगा। मोदी की गारंटी के जवाब में इसे खड़गे की डबल गारंटी भी कहा जा रहा है। कल लखनऊ में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रेस काॅन्फ्रेंस  में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका एलान किया।
‘इंडिया’ गठबंधन ने यह एलान यूपी की धरती से किया, जो देश का सबसे बड़ा राज्य है और जहां से २०१४ में एनडीए को ७३ तो २०१९ में ६४ सीटों पर जीत मिल चुकी है। खड़गे ने भाजपा के नहले पर दहला मारते हुए कहा कि ‘इंडिया’ की सरकार बनते ही केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त राशन की मात्रा दोगुनी कर दी जाएगी। भाजपा की आलोचना करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आई, आपने कुछ नहीं किया। यह बातें खड़गे ने सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ प्रेसवार्ता के दौरान कही। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि मैं यह गारंटी के साथ कह रहा हूं क्योंकि हम पहले ही तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्यों में ऐसा कर चुके हैं। मोदी समेत बीजेपी के अन्य नेता राजनीतिक रैलियों में प्रâी राशन व्यवस्था को उपलब्धि के रूप में गिनाते हैं कि वे गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहे हैं। इसका जिक्र भाजपा ने घोषणापत्र में भी किया है। पार्टी ने कहा है कि वे सत्ता में आने के बाद २०२९ तक इस योजना को जारी रखेंगे। अखिलेश यादव ने भी अपनी कई रैलियों में वादा किया है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो गरीबों को बांटे जाने वाले राशन की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।

भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस चीफ ने कहा कि २०२४ के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। खड़गे ने दावा किया कि मोदी जी ४०० पार बोल रहे हैं, लेकिन मैं दावा करता हूं कि ‘वे २०० पार भी नहीं कर रहे’ हैं।

अन्य समाचार