• पुलिस के बल पर मत करो बारसू रिफाइनरी का सर्वे
सामना संवाददाता / मुंबई
बारसू रिफाइनरी के लिए होने वाले सर्वे को तुरंत स्थगित करें और वैâबिनेट के वरिष्ठ मंत्री प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर कोई रास्ता निकालें। पुलिस बल का प्रयोग कर सर्वेक्षण न किया जाए, ऐसा अनुरोध प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने ट्वीट करके सरकार से किया है। रिफाइनरी परियोजना के विरोध का आज दूसरा दिन है और प्रदर्शनकारी आंदोलन पर अडिग हैं। इस आंदोलन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। खारघर कांड में हम पहले ही कुछ लोगों को खो चुके हैं। उसकी पुनरावृत्ति न हो, इस बात का सरकार ध्यान रखे, ऐसी चेतावनी अजीत पवार ने ‘ईडी’ सरकार को दी है।
विकास का नहीं है विरोध, पर्यावरण की न हो क्षति
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विकास के विरोध में नहीं है। परंतु विकास करते समय पर्यावरण की क्षति न हो। आनेवाली पीढ़ी का नुकसान न हो, इस बात की सावधानी बरती जानी चाहिए। बारसू रिफाइनरी के विरोध में आंदोलन करने वाले लोगों की बातों को सुनो, बातों में तथ्य हो तो मार्ग निकालो, उन्हें समझाओ, ऐसा प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा।