जलन का क्या है, कभी भी किसी को किसी से हो सकती है। लगता है भोजपुरी सिंगर व अभिनेता खेसारी लाल यादव भी इसके शिकार हो गए हैं। हाल ही में दिलजीत के शो की टिकटें ब्लैक में बिकी थीं और लोगों ने उनके शो का खूब मजा लिया था। उनके टूर की टिकटों की मारा-मारी होती है। अब खेसारी को शायद यह बात रास नहीं आई इसलिए उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर कर सिंगर दिलजीत दोसांझ के ‘दिलुमिनाटी’ टूर पर तंज कसा है। खेसारी ने अपने एक इवेंट का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इलुमिनाटी सिलुमिनाटी छोड़ के हई देखी।’ खेसारी लाल यादव के पोस्ट पर एक ‘एक्स’ यूजर ने कमेंट किया, ‘टिकट लगाओ, तब असलियत पता चलेगी।’ अब देखना है कि खेसारी यह चुनौती स्वीकार करते हैं या नहीं।