सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र को लूटनेवाली असंवैधानिक खोके सरकार को हटाना है। शेख हसीना की तरह भगाकर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से हटाएंगे। भाजपा को इस राज्य से पूरी तरह से सीमापार करना है। इस तरह का शंखनाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो गंदी राजनीति के सूत्रधार देवेंद्र फडणवीस, भाजपा और अमित शाह हैं।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए हुए थे। वे गुरुवार की शाम वापस मुंबई लौट आए। उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर सांसद संजय राऊत ने जानकारी दी। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में असंवैधानिक खोके सरकार और मोदी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बेहतरीन परिणाम के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला दिल्ली दौरा था। दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे ने शरद पवार, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं और सांसदों से मुलाकात की। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी क्षण हो सकती है। तीनों दल एकसाथ चुनाव में लड़ेंगे। तीनों दलों में प्रेम और संवाद का वातावरण है। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे अथवा अन्य बातों को लेकर हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सब कुछ सहजता के साथ चल रहा है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर संजय राऊत ने कहा कि इसके पैâसले का पता भविष्य में चलेगा। महाविकास आघाड़ी में हम सभी एक-दूसरे से बातचीत करके ही पैâसला लेते हैं। महाविकास आघाडी में हमने दिल्ली में चर्चा की। उसमें हमने कुछ अलग चीजें तय की हैं। हम बार-बार कहते हैं कि अगर लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी चेहरा होते तो भाजपा कई सीटों पर हार जाती।
१६ अगस्त को आघाडी का सम्मेलन
महाविकास आघाडी का १६ अगस्त को मुंबई में सम्मेलन है। चुनाव से पहले राहुल गांधी भी महाराष्ट्र में आ सकते हैं। उद्धव ठाकरे दौरे पर जा रहे हैं और शरद पवार भी राज्यभर में घूम रहे हैं। संजय राऊत ने कहा कि मविआ में उत्तम समन्वय है, चुनाव में कोई मतभिन्नता नहीं होनी चाहिए। कौन बड़ा, कौन छोटा और मझला यह भूमिका नहीं होनी चाहिए। तीनों दलों के नेताओं को सभी पैâसले एकसाथ बैठकर करने हैं। यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में खोके सरकार को गिराना है।