बॉलीवुड में हीराइनें अक्सर अपने चेहरे-मोहरे को ठीक करवाती रहती हैं। नाम तो इसका कॉस्मेटिक सर्जरी है पर चालू भाषा में इसे प्लास्टिक सर्जरी कहा जाता है। इन दिनों खुशी कपूर की नाक को लेकर खुसुर-फुसुर हो रही है। पर खुशी तो खुशी हैं कुछ भी छिपाना नहीं है। अब खुशी कपूर ने राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) व लिप फिलर्स करवाने की बात स्वीकार की है। दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा खुशी के एक पुराने वीडियो पर कमेंट किए जाने के बाद उन्होंने यह बात स्वीकारी। खुशी का यह वीडियो तब का है, जब वह अपनी मां-दिवंगत श्रीदेवी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।