मुख्यपृष्ठखेलख्वाजा का करिश्मा

ख्वाजा का करिश्मा

टी२० के इस दौर में पूरे एक दिन बल्लेबाजी करना काफी भारी काम बन गया है। पर कंगारू टीम के उस्मान ख्वाजा कुछ अलग ही मिट्टी के बने हैं। ख्वाजा ने ऐशेज के पहले टेस्ट में एक अनोखा करिश्मा किया। वे टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले १३वें खि‍लाड़ी बन गए। उनसे पहले किम ह्यूजस ने १९८० में लॉर्ड्स में ऐसा किया था। सबसे पहले पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कारनामा हिंदुस्थानी खि‍लाड़ी एमएल जयसि‍म्हा ने १९६० में ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ ईडन गार्डन्स में किया था। ऐसा करने वाले अन्य हिंदुस्थानी रवि‍ शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा हैं। ख्वाजा को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में उनकी बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। ख्वाजा ने प्रेजेंटेशन के दौरान एजबेस्टन में २००५ के एशेज टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा, ‘मैं छोटा था और २००५ में उस हार को टीवी पर देखा था।’ ऑस्ट्रेलिया की टीम २००५ के उस एशेज टेस्ट को दो रनों से हार गई थी। ख्वाजा के खौफ की वजह से टेस्ट की पहली पारी में अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने आक्रामक फील्डिंग लगाई, जिसमें ख्वाजा को ६ फील्डर्स घेरकर खड़े हो गए थे।

अन्य समाचार