यह तो हद हो गई। लेना न देना और फोकट में ठगे गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक फैन फोकट में ठगी गई। वह भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे ५० लाख रुपए का फटका। असल में सिद्धार्थ के एक प्रशंसक मीनू से सिद्धार्थ के एक ‘पैâन पेज’ ने ब्लैकमेल करके ५० लाख रुपए ठग लिए। है न हैरत भरी बात। मगर ऐसा हुआ। ‘एक्स’ पर मीनू ने अपने साथ हुई इस ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि सिद्धार्थ के एक ‘फैन पेज’ ने उनकी पत्नी कियारा के बारे में कहा कि वह काला जादू जानती है और सिड को नुकसान पहुंचा सकती है। सिद्धार्थ की यह फैन मीनू अमेरिका में रहती है। उसे बताया गया कि कियारा की वजह से सिड की जान को खतरा है। इसके बाद उसने मीनू को ‘सिड को बचाने’ में मदद करने के लिए कहा। फिर उसने मीनू को बेवकूफ बनाकर ५० लाख रुपए ठग लिए। अब बताइए, ऐसी ठगी से कियारा-सिड का क्या लेना-देना। मगर नाम आया तो खबरों में आ गए।