मुख्यपृष्ठग्लैमरकियारा का किसिंग वीडियो

कियारा का किसिंग वीडियो

इन दिनों कियारा आडवाणी का एक किसिंग वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं बल्कि वरुण धवन हैं। ऐसे में उत्सुकता का बढ़ना स्वाभाविक है। यह किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब वरुण की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो रही है। ऐसे में जब इस किसिंग वीडियो के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कियारा के साथ किस की योजना पहले से थी। मुझे खुशी है कि मुझसे यह सवाल पूछा गया। यह पहले से ही प्लान था। कियारा और मैंने दोनों ने ही उस क्लिप को पोस्ट किया था। यह एक डिजिटल कवर के लिए था और वे कुछ मूवमेंट और एक्शन चाहते थे, इसलिए हमने इसका प्लान बनाया था। वे एक अच्छी अभिनेत्री हैं।’ बस हो गई न सारी एक्साइटमेंट खत्म।

अन्य समाचार