अब तो यह सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हो चुकी है और दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। ऐसे में अगर सिद्धार्थ किसी और के साथ नजर आएं तो मामला गड़बड़ ही कहा जाएगा। ऊपर से तुर्रा ये कि सिद्धार्थ के साथवाली कियारा को चिढ़ाने लगे। यहां मामला कुछ ऐसा ही है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और मॉडल एलिसिया कौर ने दिल्ली में एक फैशन इवेंट के दौरान रैंप वॉक किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में सिद्धार्थ उन्हें अपने करीब पकड़े हुए नजर आए। इसके बाद आग में घी डालते हुए एलिसिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सॉरी कियारा।’ अब कियारा का खून कितना खौला होगा इसका अंदाजा तो लगाइए।