मुख्यपृष्ठअपराध३० रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

३० रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के कुर्ला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज ३० रुपए को लेकर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की जान तक ले ली। मृतक छक्कन अली (२८) और आरोपी सैफ जाहिद अली (२९) दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिनों पहले ही काम के सिलसिले में मुंबई आए थे। दोनों कपड़े के कारखाने में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित पैलेस रेजीडेंसी बार के बाहर एक युवक खून से लथपथ पड़ा है, जिसके बाद कुर्ला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अन्य समाचार