सामना संवाददाता / प्रयागराज
अतीक अहमद का परिवार यूपी में शायद इकलौता परिवार होगा, जिसके सभी बालिग सदस्य या तो जेल में है या फिर इनामी। अतीक के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी शाइस्ता और दो नाबालिग बेटे बचे थे। पुलिस ने शाइस्ता पर भी २५ हजार का इनाम घोषित कर दिया। अतीक अहमद के परिवार में पत्नी शाइस्ता परवीन और भाई अशरफ के अलावा पांच बेटे हैं। जानकारी के अनुसार, परिवार पर ऐसे दुर्दिन कभी नहीं आए थे। अतीक अहमद पर १८७ मुकदमे दर्ज हैं। उसके भाई अशरफ पर भी ५० से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। बड़े बेटे उमर और अली भी आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं। उमेश पाल हत्याकांड में न केवल अतीक, अशरफ और उनके बेटों को नामजद किया गया, बल्कि पत्नी शाइस्ता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर ढाई लाख का इनाम रखा है।
शाइस्ता पर भी २५ हजार का इनाम घोषित
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर भी २,५००० का इनाम घोषित किया गया। उमेश हत्याकांड के बाद शाइस्ता पर इनाम होने के बाद अतीक अहमद का पूरा परिवार या तो इनामी है या जेल के अंदर। जो लोग जेल में है उन पर भी कभी इनाम घोषित था। २००७ में मायावती सरकार बनने के बाद अतीक अहमद फरार हो गया था। राजू पाल हत्याकांड की फाइल फिर खोली गई थी। जमानत पर छूटे अतीक को समझ आ गया था कि पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं। उस समय अतीक सांसद थे, इसके बाद भी पुलिस ने उन पर २० हजार का इनाम रखा था। बाद में उन्हें दिल्ली के प्रीतमपूरा इलाके से गिरफ्तार कर प्रयागराज लाया गया था। राजू पाल हत्याकांड में ही फरार अशरफ पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। अशरफ २०१० में पकड़ा गया था। अशरफ दोबारा जब २०२० में पकड़ा गया तो उस पर उस समय भी एक लाख का इनाम था। देवरिया कांड का आरोपी अतीक का बड़ा बेटा उमर भी दो लाख का इनामी रह चुका है। दूसरे नंबर के बेटे अली पर पुलिस ५०,००० का इनाम घोषित कर चुकी है। उमेश हत्याकांड में तीसरे नंबर के बेटे असद पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया है। दोनों नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं।
बाप जेल में, बेटों को ढूंढ रही पुलिस
माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अमदाबाद की साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद के करीब २ हजार करोड़ के आपराधिक साम्राज्य को नेस्तनाबूत कर चुकी ़यऊफई सरकार ने अब उसके २ लाख के इनामी बड़े बेटे मोहम्मद उमर अहमद व ५० हजार के इनामी मोहम्मद अली पर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मोहम्मद अली के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर तलाश तेज कर दी है तो यूपी पुलिस ने छोटे बेटे अली पर इनामी राशि २५ हजार से बढ़ाकर ५० हजार कर दिया है।
अगवाकर उमर ने करा ली थी करोड़ों की प्रापर्टी
बाहुबली अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद पर सीबीआई ने २ लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है। हालांकि, अभी तक सीबीआई के हाथ उमर तक नहीं पहुंच सके हैं। उमर पर लखनऊ के आलमबाग निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाने और मारपीट कर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने का आरोप है। अतीक अहमद के छोटे बेटे मोहम्मद अली पर अपने खास रिश्तेदार मोहम्मद जीशान की प्रापर्टी पर जबरन बुलडोजी चलाने और ५ करोड़ की रंगदारी मांगने का अरोप है। उसके खिलाफ करेली थाने में जीशान ने रिपोर्ट लिखा रखी है। तभी से वह भी फरार चल रहा है। यूपी पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रयागराज में माफिया के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को अतीक अहमद को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया गया। अतीक अहमद के बाद प्रयागराज में ईडी ने अतीक के ठिकानों पर छापेमारी कीगई। माफिया अतीक अहमद की झांसी के रास्ते यूपी में बुधवार की सुबह एंट्री हुई। इस एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। प्रयागराज में अतीक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है।
ध्वस्त हो चुकी हैं रु. १,५०० करोड़ की अवैध संपत्तियां
यूपी सरकार ने पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद को अब तक १,५०० से २ हजार करोड़ रुपए की आर्थिक चोट पहुंचाई है। यूपी सरकार की कार्रवाई से अमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद की कमर टूट गई है। प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक अहमद के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल की जमीन पर गरीबों के घर बनाने के लिए भूमिपूजन भी हो चुका है। अतीक से जुड़े अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर योगी का बुलडोजी चल चुका है।
अतीक कुनबे पर इनाम
• अतीक अहमद : २० हजार का इनाम। (गिरफ्तार)
• अशरफ : अशरफ पर दो बार एक-एक लाख का घोषित हो चुका है (गिरफ्तार।
• उमर : अतीक अहमद के बेटे उमर पर दो लाख का इनाम। अब लखनऊ जेल में।
• अली : अतीक के दूसरे बेटे अली पर ५० हजार का था इनाम। वर्तमान में नैनी जेल में बंद।
• असद : तीसरे नंबर के बेटे असद पर ढाई लाख का इनाम। उमेश हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक।
• शाइस्ता परवीन : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर २५ हजार का इनाम