पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टी-२० विश्वकप २०२४ से पहले पाकिस्तानी टीम को आड़े हाथों लिया है। रमीज राजा ने टीम के खिलाड़ियों में कम स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए हैं। राजा का मानना है कि पाकिस्तानी टीम में कोई ऐसा हुनरमंद बल्लेबाज नहीं है, जो लगातार हाई स्ट्राइक रेट से साथ रन बना सके। राजा ने कहा कि सबसे पहले प्रयोग करने से बाज आइए और सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरें और खुदा के लिए स्ट्राइक रेट फोबिया से बाहर निकलिए, क्योंकि पाकिस्तान के पास उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं। हम स्ट्राइक रेट के आधार पर टीम का गठन करके सब कुछ बिगाड़ देंगे। राजा ने आगे कहा कि आपने पहले ही के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को बदलकर टीम को खराब कर दिया है। मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों की भूमिका निर्धारित नहीं है। ऑलराउंडर मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं और टीम में दो विकेटकीपर खेल रहे हैं, तेज गेंदबाज लगातार बदल रहे हैं, स्पिनर्स गेंद को स्पिन नहीं करा पा रहा है। टीम के अंदर आत्मविश्वास नहीं है।